UGB About  US

अध्यक्षीय सम्बोधन

आपका उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक, जिसने वर्तमान वर्ष में 10 वर्ष पूर्ण करते हुए रू 10,000 करोड़ व्यवसाय के ऑकड़े को प्राप्त किया है, समस्त ग्राहकों/हितधारकों तथा कार्मिकों के सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित करता है। हमारा बैंक राज्य के 19 लाख नागरिकों को अपनी 288 शाखाओं तथा 624 बैंक मित्रों के माध्यम से निर्बाध रूप से बैंकिग सेवायंे प्रदान कर रहा है तथा ग्राहक सेवा को सर्वोंपरि रखते हुए ग्राहकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि कर रहा है।

वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान बैंकिग सेवाओं को अधिक सुदृढ़ बनाने, सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक बैंकिग सेवायें प्रदान करने तथा ग्राहकों सेवा को बेहतर करने के दृष्टिगत बैंक द्वारा समस्त क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया गया है जिसमें से मुख्य बिन्दु निम्नवत हैंः

  • आठ वर्ष पश्चात दो नई शाखाऐं(ब्यासी, नई टिहरी एवं पांच मंन्दिर, रूद्रपुर) खोली गई हैं।
  • एक नये क्षेत्रीय कार्यालय, अल्मोड़ा हेतु लाइसेन्स प्राप्त किया गया है जोकि दिनांक 01.04.2023 से प्रभावी है।
  • वाट्सअप(सारथी) पर सन्देश के माध्यम से बैंक से ऋण प्राप्त करने की सुविधा को प्रारम्भ किया गया है।
  • वाट्सअप बैंकिग सुविधा प्रारम्भ की गई है जिससे खाताधारक, अपने खाते से सम्बन्धी मुख्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • कोलेटरल फ्री ऋण की सुविधा प्रारम्भ की गई है।
  • मोबाइल बैंकिग में लेन देन की लिमिट मेें वृद्धि की गई है।
  • ऋण प्रस्तावों के त्वरित निवारण एवं निस्तारण में एकरूपता लाने के दृष्टिगत देहरादून तथा हल्द्वानी में ऋण प्रसंस्करण सेल(सी.पी.सी.) की स्थापना की गई है।
  • एनपीए खातों के व्यापक अनुश्रवण हेतु देहरादून में तनाव ग्रस्त आस्ति वसूली शाखा(सार्ब) की स्थापना की गई है।
  • एसएमई क्षेत्र के ऋण प्रस्तावों को प्राप्त करने तथा त्वरित निवारण हेतु बैंक अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया है तथा निरन्तर प्रशिक्षण प्रदान करने के दृष्टिगत बैंक द्वारा आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की गई है।

बैंक स्तर से किये गये उक्त कार्य, ग्राहकों के विश्वास एवं कार्मिकों के निरन्तर सहयोग से वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान कई उपलब्धियॉ हासिल की गई हैं जिनमें से मुख्य उपलब्धियॉ निम्नवत हैंः

  • 10.66 प्रतिशत की व्यवसाय वृद्धि के साथ बैंक ने रू 10000 करोड़ व्यवसाय के ऑकड़े को पार किया तथा दिनांक 31.03.2023 की तिथि पर बैंक का व्यवसाय रू 10265.45 करोड़ रहा जिसमें जमा रू 7117.76 करोड़(9.75 प्रतिशत वृद्धि) तथा ऋण रू 3147.40 करोड़(12.78 प्रतिशत वृद्धि) है।
  • बैंक का सकल एनपीए 7.21 प्रतिशत से घटकर 5.46 प्रतिशत हो गया है तथा शुद्ध एनपीए 3.04 प्रतिशत से घटकर 1.50 प्रतिशत रहा है।
  • समस्त देयताओं/प्रावधानों को पूर्ण करते हेतु बैंक द्वारा रू 43.78 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है जोकि विगत वर्ष 6.82 करोड़ था।
  • बैंक का सी.आर.ए.आर 11.53 प्रतिशत रहा है जोकि बैंक की सुदृढ़ स्थिति को दर्शाता है।
  • 3820 स्वयं सहायता समूहांे को क्रेडिट लिंकेज कर रू 62.41 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया है।
  • सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पलायन रोकने की राज्य की पहल में सहयोग प्रदान करने तथा वित्तीय समावेशन को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत, बैंक मित्रों के नियुक्ति एवं तकनीकी सहयोग प्रदान करने हेतु एक अन्य कारपोरेट बीसी का चयन कर, तीन कारपोरेट बीसी के माध्यम से बैंक मित्र प्रणाली को प्रभावशाली किया गया है।
  • एसबीआई लाइफ, एसबीआई जनरल इत्यादि के उत्पादों के विपणन के द्वारा गैर ब्याज आय में रू 3.47 करोड़ की आय अर्जित की गई है।
  • विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य किये जाने हेतु, शीेर्ष संस्थाओं द्वारा, बैंक को विभिन्न मंचों पर सम्मानित भी किया गया है।

मैं समस्त ग्राहकों, राज्य की जनता, बैंक के कार्मिक, निदेशक मण्डल, भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड तथा प्रायोजक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक का मार्गदर्शन/सहयोग के धन्यवाद प्रेषित करता हॅू तथा विश्वास दिलाता हॅू कि हम एक टीम के रूप में कार्य करते हुए राज्य के अग्रणी बैंक के रूप में राज्य की अर्थव्यवस्था में सहयोग प्रदान करने हेतु निरन्तर व निर्बाध रूप से सेवायें प्रदान करते रहंेगे।

वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में, बैंकिग सुविधाओं को हर घर तक पहुॅचा कर, हम नये आयामों को प्राप्त करेंगे, ऐसी मेरी मनोकामना है।

शुभकामनाओं एवं आभार सहित!


(हरि हर पटनायक)